¡Sorpréndeme!

एग मसाला रेसिपी | कैसे बनाए एग मसाला | एग मसाला की रेसिपी | Boldsky

2018-02-16 10 Dailymotion

आमतौर पर रोटी के साथ परोसी जाने वाली डिश एग मसाला एक तरह की साइड डिश है। तो आइए देखें इसी रेसिपी का वीडियो और स्टेप बाई स्टेप रेसिपी के ​जरिए इसे घर पर ही बनाए।

रोटी और परांठा संग परोसे जाने वाली एग मसाला रेसिपी का स्वाद चावल के साथ भी खुब जमता है। टमाटर और प्याज की ग्रेवी में ​विभिन्न तरह के मसालों को मिलाकर बनाए जाने वाली इस रेसिपी में मसलों का एक बेहतरीन तालमेल होता है। साथ ही साथ इन मसालों की वजह से इस डिश को हर बार नई ताजगी मिलती है।